शहडोल. सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर में शनिवार की दोपहर सोन नदी में बहे किशोर का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। इधर पुलिस की जांच में किशोर का एक छलांग लगाने और रील बनाने का वीडियो सामने आया है। एसडीईआरएफ की 7 सदस्यीय टीम सोन नदी के नवलपुर घाट में किशोर की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा था कि किशोर ने नदी में छलांग लगाई थी, लेकिन रविवार को सामने आए वीडियो में किशोर पुल में रस्सी बांधकर लटकता हुआ नजर आ रहा है।किशोर रील बना रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार बुढ़ार निवासी अंश पनिका 15 वर्ष तीन दोस्तों के साथ नवलपुर सोन नदी घूमने आया था।
इसी दौरान सोन नदी में छलांग लगाने की बात कही जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ को सूचना देते हुए किशोर की तलाश में जुटी गई थी। बीती शाम से एसडीईआरएफ की 7 सदस्यीय टीम लगातर किशोर को तलाश रही है। रविवार तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।