रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सेना ने चार दिन में पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। अब पाकिस्तान के आकाओं को भी समझ में आ गया है कि भारतीय सेना की ताकत क्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान वह निठल्ला और कुटेरा बच्चा है जिसे कितना भी मारो सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि देश की थल सेना और नौसेना का नेतृत्व रीवा के बहादुर लोगों के पास है, उनका भी अभिनंदन होना चाहिए। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यगवां में बने कालेज भवन का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बने इस भवन को देखकर आनंद की अनुभूति होती है। यह भोपाल और इंदौर के भवनों से भी बेहतर दिख रहा है।
इस बीच मुख्यमंत्री ने एक बार फिर अपने संकल्प दोहराते हुए कहा है कि जहां भी श्रीराम और कृष्ण के कदम पड़े हैं वहां तीर्थ स्थल विकसित किया जाएगा। चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक दिव्यराज सिंह की कई मांगों को पूरा करते हुए उनकी घोषणाएं भी की है। जिसमें क्षेत्र के किसानों को पानी देने स्टाप डेम और नहरों का निर्माण, जवा को नगर परिषद बनाने, बैकुंठपुर में कालेज भवन सहित कई मांगों को पूरा करने की घोषणा की गई है। इस बीच उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि दिव्यगवां में तीन हजार से अधिक बच्चे हैं, जिसमें ८० प्रतिशत बेटियां हैं। इससे कालेज की सार्थकता जाहिर होती है कि यह संस्थान नहीं खुलने से क्षेत्र की बेटियों की पढ़ाई प्रभावित होती।
Dr Mohan Yadav : हमारी सेना ने पाकिस्तान की चार दिन में कमर तोड़ दी
- मुख्यमंत्री ने रीवा के दिव्यगवां से सेना का अभिनंदन किया, कहा रीवा के दो लोग दो सेनाओं का कर रहे नेतृत्व
Previous Articleमऊगंज थाना परिसर में लगी आग, 30 से अधिक वाहन जलकर खाक
Next Article रीवा सांसद बोले, अब भैंस भी आरओ का पानी पिएगी