If husband and wife are taking benefit of PM Kisan Samman Nidhi then names of both will be deleted
रीवा
। केन्द्र सरकार की ओर से दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वालों का सत्यापन कराया जाएगा। किसी परिवार में यदि पति-पत्नी दोनों योजना का लाभ ले रहे हैं तो उनके नाम पोर्टल से हटाए जाएंगे।

इस संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का हवाला देते हुए कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को आदेशित किया है कि वह हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कराएं। इसमें यदि पति और पत्नी दोनों लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। गूगल सीट पर जानकारी भरने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि केन्द्र सरकार की ओर से योजना के तहत पात्र हितग्राही किसानों को छह हजार रुपए तीन किस्तों में प्रदान की जा रही है।

इस महीने जून के शुरुआती सप्ताह में ही पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी करना प्रस्तावित है। ऐसे में कहा गया है कि अगली किस्त जारी होने के पहले पोर्टल पर किसानों का सत्यापन कर जो पति-पत्नी दोनों लाभ उठा रहे हैं उसमें दोनों लोगों को अपात्र करना है। पीएम किसान सम्मान निधि राशि पहले केन्द्र सरकार की ओर से प्रारंभ की गई थी जिसमें तीन किस्तों में छह हजार रुपए मिल रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने भी इसी तर्ज पर किसानों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू की है।

योजना के शुरुआती दिनों में कई ऐसे किसानों का भी पंजीयन कर दिया गया था जो निर्धारित मानकों के अनुसार अपात्र हैं। यह योजना सामान्य तौर पर छोटे किसानों के लिए है लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के भी पंजीयन हुए जो बड़े किसान के साथ ही आयकर दाता भी हैं। पूर्व में ऐसे किसानों से वसूली के लिए निर्देश जारी किए गए थे लेकिन चुनावों के चलते वसूली नहीं हो पाई है। अब कहा जा रहा है कि उक्त राशि वसूली की भी तैयारी है।

1.90 लाख किसानों को मिल रहा लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या रीवा जिले में एक लाख 90 हजार 630 है। जिसमें गुढ़ क्षेत्र में 16597, हुजूर 26480, हुजूर नगर में 523, जवा में 25011, मनगवां में 28812, रायपुर कचुज़्लियान में 13598, सेमरिया में 23489, सिरमौर में 23653, त्योंथर में 29592, शहरी क्षेत्र में 2875 किसान शामिल हैं। इन किसानों का अब सत्यापन कर नए निदेशोज़्ं के अनुसार अपात्र घोषित करने की प्रक्रिया होगी।
——-
3242 किसानों पर संकट
यदि किसानों के नाम पोर्टल  में अपात्र घोषित किए जाएंगे तो रीवा जिले में 3242 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिल पाएगी। इसमें गुढ़ क्षेत्र में 365, हुजूर में 532, हुजूर नगर में एक, जवा में 436, सेमरिया में 549, मनगवां में 436, रायपुर कचुज़्लियान में 153, सिरमौर में 451, त्योंथर में 319 आदि किसान शामिल हैं। इन किसानों के घरों में पति और पत्नी दोनों को योजना का लाभ मिल रहा है।

Share.
Leave A Reply