Tuesday, December 23

रीवा। रीवा एयरपोर्ट पर यदि कोई हादसा हो जाए तो उस दौरान किस तरह फौरी सहायता उपलब्ध कराई जाना चाहिए। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों ने पूर्वाभ्यास किया। एयरपोर्ट में फुल स्केल इमर्जेंसी ड्रिल की गई। इस दौरान विमान रनवे से लैंड
होते समय क्रैश हो गया और विमान में आग लग गई जिसे एयरपोर्ट फायर सर्विस द्वारा तत्परता से आग बुझाने का कार्य किया गया।

साथ ही रेस्क्यु करते हुए 13 कैजुअल्टी को विमान से बाहर निकाला गया। इस कार्य में नगर निगम फायर, पुलिस बल एवं अस्पताल स्टाफ द्वारा भी भाग लिया गया। मॉकड्रिल के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर एके मंडल, सिविल इंचार्ज नवनीत चौधरी, इलेक्ट्रिकल इंचार्ज उमेश चौरसिया, एटीसी इंचार्ज आरती सिन्हा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी शुभम शर्मा, एयरपोर्ट फायर इंचार्ज ऐश्वर्य कुमार मीणा, नगर निगम फायर से दीपक तोमर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

माकड्रिल में समन्वय पर भी दिया जोर
माकड्रिल के दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्थानीय संसाधनों के उपयोग के लिए समन्वय पर भी जोर दिया। किसी हादसे के समय स्थानीय स्तर पर कैसे सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के फायर ब्रिगेड के अमले को बुलाने के साथ ही एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक लोगों को पहुंचाने की गतिविधियां भी देखी गई। आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल का भी सहयोग होता है। इसको लेकर भी माकड्रिल में ध्यान रखा गया।
्र————–

Share.
Leave A Reply