रीवा। रीवा-इंदौर के बीच नियमित हवाई सेवा की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी की गई है। रीवा से पहली बार इंदौर के लिए रवाना हो रहे यात्रियों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। एयरपोर्ट पर पहली उड़ान के रूप में इंदौर से चलकर रीवा पहुंचने पर यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। साथ ही रीवा से रवाना होने वाले यात्रियों का भी स्वागत होगा।
रीवा से इंदौर हवाई सेवा विन्ध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई गति देगा तथा विकास, व्यापार और पयज़्टन के अवसरों को सशक्त बनाएगा। इससे विन्ध्य क्षेत्र के इंदौर में निवासरत हजारों नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी और इंदौर विमानतल से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, बैंगलोर आदि शहरों के साथ ही विदेशों के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। रीवा से दूसरे देशों के लिए टिकट की बुकिंग सुविधा शुरू हो गई है।
इस हवाई सेवा से विन्ध्य क्षेत्र के सतना, सीधी, शहडोल, मऊगंज आदि क्षेत्रों के नागरिकों को भी व्यापार, व्यवसाय के साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा में सुविधा भी मिलेगी। रीवा से इंदौर के लिए एटीआर-72 विमान उड़ान भरेगा। इंडिगो एयरलाइंस की इस नियमित सेवा में वायुयान सुबह 11.30 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे रीवा आएगा, इसके बाद 1.35 बजे रीवा से इंदौर रवाना होगा।
पहले दिन की यात्रा में इंडिगो एयरलाइंस के विमान से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय अपने 40 से अधिक सदस्यीय दल के साथ इंदौर से रीवा आएंगे। इधर रीवा से इंदौर के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल इस विमान से 70 से अधिक यात्रियों के साथ इंदौर रवाना होंगे। जानकारी मिली है कि करीब दो सप्ताह सप्ताह तक के लिए अधिकांश सीटें फुल हो गई हैं। रीवा-दिल्ली की तुलना में रीवा-इंदौर हवाई सेवा को अधिक रिस्पांस मिल रहा है। इसकी वजह इंदौर से दूसरे बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी भी इंडिगो की ओर से मुहैया कराई जा रही है।





