Leopard had entered the house of BJP leader near Bandhwa turn of Naigadhileo
मऊगंज। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में भाजपा नेता के घर घुसे तेंदुए को कई घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके लिए महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदपुर की टीम बुलाई गई थी। घर के भीतर घुसे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया गया और निकालकर उसे टीम अपने साथ ले गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि सोहागी पहाड़ के रास्ते पानी की तलाश में वह गांव तक पहुंच गया था।
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बंधवा गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ अचानक भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सीएम सिंह पटेल के घर में घुस आया। तेंदुआ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पास के गांव आंबी के कुछ बच्चे खेत में शौच के लिए गए थे। तभी झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उन पर झपट्टा मारा और डर के मारे भागते हुए वह पटेल के घर में घुस गया। सौभाग्यवश किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घर में तेंदुआ घुसते ही सीएम सिंह पटेल ने साहस दिखाते हुए दरवाजा बंद कर दिया और तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही नईगढ़ी पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए इलाके की घेराबंदी की गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
रेस्क्यू के लिए मुकुंदपुर स्थित महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर से विशेषज्ञ टीम बुलाई गई। टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पिंजरे में बंद किया और अपने साथ ले गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ने की योजना है।
वन विभाग का अनुमान है कि तेंदुआ पानी की तलाश में सोहागी पहाड़ की ओर से भटकते हुए गांव तक पहुंचा था।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना रहा, लेकिन जैसे ही यह जानकारी मिली कि तेंदुआ घर में कैद है, लोगों ने राहत की सांस ली। अधिवक्ता मनोज सिंह सेंगर समेत स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया।