Leopard enters BJP leader’s house, panic in the village :

मऊगंज (मध्य प्रदेश)। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा मोड़ गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ  भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सीएम. सिंह पटेल के घर में अचानक घुस आया। यह घटना मंगलवार  सुबह की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पास के ग्राम आंबी के कुछ बच्चे खेत में शौच क्रिया के लिए गए थे। तभी अचानक एक तेंदुआ उन पर झपट पड़ा और दौड़ते हुए सीधा पटेल के रिहायशी मकान में घुस गया। गनीमत रही कि बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

तेंदुआ के घर में घुसते ही परिवार के सदस्यों ने तुरंत घर का दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस तथा वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची नईगढ़ी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लियाग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है, और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और दूर रहने की अपील की है।

सूचना के बाद वन विभाग की भी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेंदुओ को पिजरे में बंद करने की योजना तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि यदि वह सामान्य रूप से नहीं आएगा तो ट्रेंकुलाइज करना पड़ेगा। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चीते को सुरक्षित पकड़ने और जंगल में वापस छोड़ने की तैयारी की जा रही है।

भीतर घुसते ही बंद कर दिया दरवाजा
सुबह जैसे ही तेंदुए ने झपट्टा बच्चे को मारा, शोर सुनकर सीएम पटेल बाहर निकले और उन्होंने भगाने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ उनके घर के भीतर घुस गया। जल्द ही उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य उस समय घर के बाहर ही थे।
———-
घर के भीतर होने से लोगों का भय समाप्त
बंधवा गांव के निवासी और रीवा जिला न्यायालय के अधिवक्ता मनोज सिंह सेंगर ने बताया कि तेंदुआ गांव में आने की खबर सुनकर लोग दहशत में आ गए थे लेकिन जैसे ही पता चला कि वह घर के भीतर कैद हो गया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि वन विभाग और पुलिस की ओर से रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है। इसमें गांव के लोग भी अपने स्तर पर मदद दे रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही उसे रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply