रीवा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कार्तिकेय प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा के जरिए केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का अवसर मिलता है। कार्तिकेय ने जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में 100 परसेंटाइल हासिल किया है। साथ ही अंग्रेजी में 98.8, रसायन में 94.9 कम्प्यूटर साइंस में 93.6 एवं कृषि में 92.6 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। गढ़ क्षेत्र के रक्शा(माजन) गांव के निवासी जगत बहादुर सिंह के पुत्र कार्तिकेय की इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है। कार्तिकेय नवोदय विद्यालय सिरमौर के छात्र रहे हैं। उनकी सफलता पर परिवार के साथ ही गांव एवं आसपास के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि आगे भी बेहतर परिणाम मिलेंगे।
छात्र की इस उपलब्धि पर कार्तिकेय के नाना गिरिधर गोपाल सिंह(कोरांव), बड़े पिता समर बहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मामा अजय सिंह गहरवार, अंबुज सिंह के साथ ही वीरेन्द्र सिंह, अर्चना सिंह, उदयभान सिंह, अनुपमा सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, जयदीप सिंह टंडन, चंदन, नंदनी, सर्वज्ञा, सची, संज्ञानी, स्वप्निल, राजीव सिंह लकी, शक्ति, पावनी, समृद्धि, ज्योतिमा सिंह, मांडवी, राज्यवर्धन, रंजना, कल्पना आदि ने प्रसन्नता जााहिर की है।
यूनिवर्सिटी एंट्रेंस में कार्तिकेय का 100 परसेंटाइल
केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का अवसर मिलता है