फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी गई है। जिसको लेकर बवाल मच गया है।
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट कंगना रनौत को लेकर की गई। जिसके बाद बवाल मच गया, कंगना रनौत सहित अन्य नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
बढ़ते बवाल के बीच सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि उनका अकाउंट कई लोगों द्वारा चलाया जाता है, उसी में किसी के द्वारा पोस्ट की गई है। उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और कहा है कि किसी महिला को लेकर इस तरह की टिप्पणी उनके द्वारा नहीं की जा सकती है।
इस मामले को लेकर अब भाजपा राजनीतिक राजनीतिक मुद्दा बना रही है।