Suhani Shah : अपने जादुई चमत्कारों के लिए चर्चित रही सुहानी शाह ने अब देश के बाहर भी अपना परचम लहरा दिया है। जादू की दुनिया का सबसे अहम पुरस्कार जीतकर उसने न केवल खुद का नाम बढ़ाया है बल्कि पूरे देश को गौरवांवित कर दिया है। हर समय हंसकर चमत्कारिक बातें करनी वाली इस लड़की की तारीफ पूरे देश में हो रही है।
राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर से निकलकर दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकी सुहानी शाह ने जादू और मेंटलिज़्म की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। हाल ही में, उन्हें इटली में आयोजित प्रतिष्ठित World Championship of Magic में Best Magic Creator का खिताब मिला है, जिसे जादू की दुनिया का ऑस्कर कहा जाता है। खास बात यह है कि यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय महिला बनी हैं।

  • जादू और क्रिएटिविटी की मिसाल बनीं सुहानी शाह
    FISM में अवॉर्ड जीतने के बाद सुहानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा:

“FISM, जिसे जादू का ऑस्कर कहा जाता है, में ‘Best Magic Creator’ का खिताब पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। हर तालियों और विश्वास के लिए आभार। हमने ये कर दिखाया!”

उनकी इस उपलब्धि को दुनियाभर के जादूगरों और मेंटलिस्ट्स के समुदाय में बड़े सम्मान से देखा जा रहा है।

– सात साल की उम्र में शुरू किया था जादू का सफर
उदयपुर में जन्मी सुहानी शाह ने पारंपरिक पढ़ाई को छोड़कर बहुत कम उम्र में अपने पैशन को अपनाया। दूसरी कक्षा में ही स्कूल छोड़ उन्होंने होम स्कूलिंग की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी की और मात्र सात वर्ष की उम्र में जादू की दुनिया में कदम रखा।

उनका पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 22 अक्टूबर 1997 को अहमदाबाद में हुआ था, और तब से अब तक वह 5,000 से अधिक लाइव शोज़ कर चुकी हैं।

  “जादुपरी” से लेकर इंटरनेशनल चैंपियन तक
सिर्फ भारत ही नहीं, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सुहानी शाह की प्रतिभा को सराहा जा रहा है। उन्हें ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा “जादुपरी” की उपाधि भी मिल चुकी है। आज वह एक सफल मेंटलिस्ट, कॉर्पोरेट ट्रेनर, लेखिका और काउंसलर के रूप में भी सक्रिय हैं।

Share.
Leave A Reply