Sunday, September 14

 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान रविवार, 14 सितंबर को दुबई में शुरू हो चुका है। जहाँ एक ओर फैंस में इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है, वहीं दूसरी ओर यह मैच राजनीति और भावनाओं  के चक्रव्यूह में भी घिरता दिख रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन  ने मैच को लेकर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने टीम इंडिया से अपील की है कि आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए खिलाड़ी काली पट्टी बांधें और मैच जीतने से पहले घुटने टेककर मौन रखें। रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा – तो ठीक है, मैच शुरू हो गया है। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम काली पट्टी पहनकर खेलेगी और जीत हासिल करने से पहले घुटने टेकेगी।  उन्होंने बीसीसीआई से संबंधित एक समाचार लेख को भी री-शेयर करते हुए कहा –शहीदों के लिए एक मिनट का मौन और फिर जीत का जश्न मनाएं।

 पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठा था बहिष्कार का मुद्दा

गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई संगठनों और नागरिकों ने इस मैच के  बहिष्कार की मांग की थी। कई सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना था कि जब तक सीमा पार से आतंकी गतिविधियां नहीं रुकतीं, तब तक भारत को पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए।

एक्टर और केएल राहुल के ससुर  सुनील शेट्टी ने कहा कि खिलाड़ियों को दोष देना गलत है। उन्होंने कहा क्रिकेटर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये बीसीसीआई का नहीं, देश की नीति से जुड़ा विषय है। फैसला ऊपर स्तर पर लिया जाना चाहिए। एक्टर ज़ायेद खान ने इस विषय पर कहा क्यों नहीं यार, खेल तो खेल है। जो भी संबंध बनते हैं, बनने दो। नफरत से ज्यादा ज़रूरी है संवाद। वहीं एक्ट्रेस साई दुर्गा तेज ने भारत की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा भारत जीतेगा यार, इसमें कोई शक नहीं है। मेरा ध्यान और मेरी दुआएँ टीम इंडिया के साथ हैं। 

Share.
Leave A Reply