compassionate appointment scam
रीवा। शिक्षा विभाग में हुए अनुकंपा नियुक्ति के घोटाले में संभागायुक्त द्वारा शुरू कराई गई जांच में दस्तावेज ताला तोड़कर निकाले गए हैं। अब इन सभी दस्तावेजों की लिस्टिंग कराई जा रही है, जिसका जांच कमेटी परीक्षण करेगी। एसडीएम वैशाली जैन (IAS) के नेतृत्व में गठित इस जांच कमेटी को दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना है लेकिन अब तक दस्तावेज नहीं मिलने की वजह से जांच प्रारंभ ही नहीं हो पाई है।
शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति शाखा के बाबू रमाप्रसन्नधर द्विवेदी को निलंबित किया गया है, जिसके बाद से वह लापता है। संभागायुक्त ने तीन वर्ष में हुई नियुक्तियों के सभी दस्तावेजों का परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। निलंबित बाबू के पास ही आलमारी और कक्ष की चाबी थी, जिसके चलते आठ सदस्यीय कमेटी गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सभी दस्तावेजों की लिस्टिंग करें।
इस कमेटी में राजेश मिश्रा सहायक संचालक, आरके जैन प्राचार्य शाउमावि बदरांव, देवराज सिंह प्राचार्य हर्दीशंकर, जय प्रकाश जायसवाल प्राचार्य उत्कृष्ट मार्तण्ड क्रमांक 1, शिव प्रसाद साकेत प्राचार्य कन्या सिरमौर, अखिलेश तिवारी अनुकम्पा नियुक्ति कक्ष प्रभारी, राममणि मिश्रा शिक्षक, मनोज कुमार पटेल शिक्षक को शामिल किया गया है। उक्त लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज ताला तोड़कर निकाले हैं। इसकी बकायदे वीडियोग्राफी भी कराई गई है ताकि बाद में किसी तरह की आशंका नहीं रहे।
—-
तीन साल के दस्तावेजों का परीक्षण होगा
संभागायुक्त ने अनुकंपा नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े के बाद आदेश जारी किया है कि बीते तीन वर्षों में हुई नियुक्तियों की जांच की जाए। इसलिए अब जांच दल ने हर नियुक्ति से जुड़ी अलग-अलग जांच करने की तैयारी की है। इसमें वर्षवार भी जानकारी जुटाई जाएगी। साथ ही उस दौरान नियुक्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों की भूमिका भी देखी जाएगी। पूर्व में एक मामला सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एक वर्ष की जांच कराई गई थी, जिसमें पांच और मामले सामने आए। लगातार लग रहे आरोपों के चलते डीईओ और योजना अधिकारी को निलंबित करते हुए तीन वर्ष की जांच कराने का निर्देश दिया है।
—
लिस्टिंग के बाद आज सौंपा जाएगा दस्तावेज
दस्तावेज निकालने के बाद उनकी लिस्टिंग का कार्य बुधवार को प्रभावित हुआ। बोर्ड परीक्षा होने की वजह से कमेटी में शामिल कई प्राचार्य निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाए। जिसकी वजह से सभी दस्तावेजों की लिस्टिंग नहीं हो पाई है। वहीं एसडीएम ने कहा है कि गुरुवार को उनके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं ताकि जांच शुरू की जाए। इसलिए पहले सभी आठ लोग दस्तावेजों की लिस्टिंग पूरी करेंगे और एसडीएम को सौंपेंगे।
—-
- अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामले में निर्धारित समय पर जांच पूरा करना है। दस्तावेज नहीं मिल पाए थे, इसलिए विभाग की एक कमेटी बनाकर ताला तोड़कर लिस्टिंग करने के लिए कहा है। उनकी ओर से जैसे ही दस्तावेज दिए जाएंगे इसमें जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
वैशाली जैन (IAS), एसडीएम हुजूर
====================