रीवा। राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। विश्वविद्यालय बायपास में स्थित रामेश्वरम रिसार्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही समाजसेवी संगठनों के लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रहस्यमणि मिश्रा ने कहा कि किसी संगठन को मजबूत बनाने के लिए उसकी प्राथमिक इकाई का मजबूत होना है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव संगठन की नीतियों को लोगों को बताएं और समाज हित में काम करें आने वाले दिनों में सशक्त रूप से यह संगठन तैयार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त टीआई बीडी पांडेय, लक्ष्मीनारायण प्यासी, सूर्यबली शर्मा, रमेश मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार द्विवेदी एवं गुलाब मिश्रा (राष्ट्रीय पर्यवेक्षक) आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, मोहित सिंह सीधी, अनीता जायसवाल सीधी, रामबख्श मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। संगठन के संत प्रकोष्ठ प्रयागराज के अध्यक्ष उदित पांडेय भी शामिल हुए।
हिन्दू वाहिनी संगठन गांवों तक पहुंच बढ़ाएगा, तैयार की जा रही योजना
राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संगठन के स्थापना दिवस पर पहुंचे कार्यकर्ता