रीवा। इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के शोरूम में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते करीब दो मंजिला शोरूम में रखे तमाम इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाकर कर्मचारी बाहर की ओर भागे। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्ट्या करीब 5 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही। लपटें इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थीं कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। किमी दूर से धुएं की लपटें देख लोगों में दहशत रही। आग के कारण इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के कंप्रेशर में धमाके हुए। इससे पूरा बरा मोहल्ला दहल उठा। समान थाने के बरा मोहल्ले में स्थित एलजी शोरूम में मंगलवार की शाम यह हादसा हुआ। घटना के समय शोरूम खुला था और कर्मचारी काम रहे थे। अंदर मौजूद कर्मचारी आग बुझाने के लिए कुछ कर पाते, उससे पहले ही आग तेजी से फैल गई। शोरूम की सीलिंग मेंं लगे थर्माकोल से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कर्मचारियों किसी तरह शोरूम से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोग दहशत में आ गए और आसपास के व्यापारियों ने दुकान बंद कर दी।आग पर काबू पाने दमकल को बुलाया गया। पहले तीन दमकल गाडिय़ां पहुंचीं लेकिन वे आग बुझाने के लिए बेअसर साबित हुईं। आसपास के दूसरे इलाकों से भी दमकलों को बुलाया गया। एयरपोर्ट व अल्ट्राटै्रक सीमेंट प्लांट से भी गाडिय़ां आ गईं। दमकल गाडिय़ों ने करीब 25 से अधिक बार पानी डाला, जिसके बाद सामने की आग किसी तरह बुझ पाई।
———————-
कम्प्रेशर में हुए ब्लास्ट
दो मंजिला शोरूम में फ्रीज, एसी, एलईडी, कूलर सहित बड़ी संख्या में महंगे इलेक्ट्रानिक सामान रखे हुए थे। आग लगने के बाद एक-एक कर सारे उपकरण उसकी चपेट में आ गए। फ्रीज और एसी के कम्प्रेशरों में कई बार धमाके हुए हैं। शोरूम में रखे सामानों की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है, जो आगजनी में तबाह हो गए हैं। हालांकि वास्तविक आकलन जांच के बाद ही हो पायेगा। उक्त शोरूम धीरेन्द्र गुप्ता पिता छकौड़ीलाल गुप्ता का बताया जा रहा है।
———–
समान से सिरमौर चौराहा मार्ग पर लगा भीषण जाम
हादसे के चलते समान से सिरमौर चौराहा मार्ग पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने समान तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया था और एक मार्ग से ही वाहनों की आवाजाही हो रही थी। बड़ी संख्या में लोग माहौल देखने के लिए सड़क पर गाड़ी रोककर खड़े हो गए थे। बाद में पुलिस ने वाहनों को हटवाया, जिससे धीरे-धीरे आवागमन चलता रहा।
———————————
शोरूम में आग लगी थी। वहां रखे इलेक्ट्राॅनिक सामान जल गए हैं। तत्काल दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं थीं, जिनकी मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग पर काबू पा लिया है। प्रारंभिक जांच में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही।
शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा
Thursday, July 24
Breaking News
- पंचायत सचिव ने जैसे ली रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रैप
- हिन्दू वाहिनी संगठन गांवों तक पहुंच बढ़ाएगा, तैयार की जा रही योजना
- Mauganj ; सिर्फ़ 40 मिनट में 10 लाख का खर्च! न टेंट दिखा, न नाश्ता मिला
- जादू की दुनिया में भारत की ‘मेंटलिस्ट क्वीन’ का जलवा, सुहानी शाह बनीं FISM की विजेता
- आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर 69 मीसाबंदियों का होगा सम्मान
- अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का 58वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित
- नौसेना चीफ रीवा के चिरहुला हनुमान मंदिर पहुंचे, कही ये बात
- एपीएसयू देश का पहला विश्वविद्यालय जहां रामायण शोध पीठ होगा स्थापित