Tuesday, December 23

उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव भरहुत में अपने मालिक को बचाने जर्मन शेफर्ड श्वान बाघ से भिड़ गया। बताया जाता है कि कुत्ते से डरकर बाघ जंगल की तरफ भाग गया। घायल बाघ का पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया, बाद में कुत्ते की मौत हो गई। घटना दो दिन की पुरानी है।

टाइगर रिजर्व से लगे समीपी गांव भरहुत का युवक शिवम बडग़ैया अपने पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ गांव में घर के बाहर घूम रहा था, तभी बाघ गांव में घुस गया। बाघ ने शिवम के पर हमले का प्रयास किया। इसी दौरान कुत्ते ने बाघ को तेज आवाज में भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते का भौंकना सुन बाघ रुक गया, कुछ देर बाद कुत्ते की ओर दौड़ा और कुत्ते को अपने जबड़े में दबाकर गांव के बाहर ले गया। इस दौरान कुत्ते ने भी बाघ से लडऩे हुए खुद के बचाव का प्रयास किया। बाद में बाघ कुत्ते को छोडकऱ जंगल की ओर चला गया। बाघ के हमले में कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। शिवम ने उसका उपचार जिला मुख्यालय लाकर पशु चिकित्सक से कराया। कुछघंटे बाद उसकी मौत भी हो गई।

Share.
Leave A Reply