Saturday, July 19

 
nरीवा। जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के बड़े भाई विनोद शुक्ला ने कांग्रेस के लोकसभा सह प्रभारी के रूप में काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि रीवा और मऊगंज की सभी सीटों के लिए वह काम करेंगे। भाई के खिलाफ चुनाव प्रचार के सवाल पर कहा कि यहां व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, विचारधारा की लड़ाई है। इस कारण वह कांग्रेस में हैं और अपनी पार्टी के लिए पुरजोर तरीके से बात करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार बदलाव का माहौल है, इस कारण  कांग्रेस पार्टी रीवा सहित पूरे विंध्य में बड़ा प्रदर्शन करेगी। इस दौरान कांग्रेस महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंददास तिवारी, लखनलाल खंडेलवाल, शहीद मिस्त्री, सज्जन पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply