भोपाल/रीवा। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर 2023 को चुनाव होंगे और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। इसलिए तीन दिसंबर को तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली सरकार किसकी बनेगी।
nवहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस में भी भाजपा की तरह बगावत शुरू हो गई है। रीवा में कांग्रेस के प्रमुख राजनीतिक घराने से ही इस बार बगावत की आहट सुनाई दे रही है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के नाती और राजनीतिक उत्तराधिकारी सिद्धार्थ तिवारी राज ने बगावत के संकेत दिए हैं। पार्टी ने उन्हें त्योंथर से टिकट देने से इंकार कर दिया है और प्रदेश महामंत्री भी बनाया गया है। जिसके कारण उनके समर्थकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। करीब दर्जनभर से अधिक लोगों ने पहले दिन ही इस्तीफा दे दिया है।
nn
कांग्रेस पार्टी में टिकट घोषित होने के पहले ही घमासान शुरू हो गया है। त्योथर सीट से दावेदारी पेश कर रहे सिद्धार्थ तिवारी को संगठन में प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। उनके समर्थकों का कहना है कि टिकट की दौड़ से बाहर करने का प्रयास है। पार्टी के इस निर्णय पर तिवारी के समर्थकों ने असहमति जताई है और करीब दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। संगठन के प्रमुख पदों पर मौजूद कई समर्थकों ने कहा है कि सिद्धार्थ के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।
nn
टिकट घोषणा के पहले ही शुरू हुए इस विवाद पर पीसीसी की भी नजर बनी हुई है। सिद्धार्थ लंबे समय से त्योथर सीट से दावेदारी कर रहे थे, वह लगातार क्षेत्र के मुद्दों को लेकर आंदोलन भी करते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार संगठन ने उन्हें गुढ़ और सिरमौर सीट से लड़ने का विकल्प दिया है लेकिन वह त्योथर से टिकट चाहते हैं। पार्टी के बड़े नेता उन्हें साधने के प्रयास में हैं। इस बीच संगठन में जिम्मेदारी देने से स्पष्ट हो गया है कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। त्योथर सीट से दूसरे प्रमुख दावेदार रमाशंकर सिंह पटेल हैं, पिछले दो चुनाव वह हार चुके हैं इस कारण सिद्धार्थ खुद के लिए दावा पेश कर रहे हैं। उनके समर्थकों ने कहा है कि पार्टी टिकट नहीं देगी तब भी वह मैदान में उतरेंगे। हालांकि सिद्धार्थ ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, उन्होंने समर्थकों से संयम बनाए रखने को कहा है।
nपिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सिद्धार्थ प्रत्याशी थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के नाती और राजनीतिक उत्तराधिकारी होने के कारण जिले की सभी सीटों पर इनके समर्थक हैं। समर्थक उनके अगले कदम के इंतजार में हैं।
n…
nएमआईसी सदस्य सहित इन कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया
nसिद्धार्थ तिवारी को टिकट की दौड़ से बाहर किए जाने के संकेत मिलते ही कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। जिसमें प्रमुख रूप से
nस्वतंत्र शर्मा पार्षद एमआईसी सदस्य, शहर कांग्रेस सचिव रीवा आशीष त्रिपाठी ,लालता गौतम जिला महामंत्री, नारायन पाण्डेय प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, अभिषेक तिवारी अभि प्रदेश सचिव एनएसयूआई, अमित कुमार मिश्रा जिला सचिव युवाकांग्रेस, अतुल पाण्डेय, आईटी सेल लोकसभा प्रभारी अमन तिवारी, शिवम द्विवेदी सिरमौर, सूरज शुक्ल त्योंथर, सुन्दरम मिश्रा त्यौथर , शिवम द्विवेदी, राम शखा यादव आदि हैं।
n —
n
n