Saturday, July 19

रीवा। पूर्व सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा का सरकारी सेवा से अब मोह भंग हो गया है। वह सेवानिवृत्ति के निर्धारित अवधि के पहले ही सरकारी सेवा से मुक्त होना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति भी मांगी है। अब गुढ़ विधानसभा सीट से उनके चुनाव लडऩे की चर्चा शुरू हो गई है। बीते कई दिनों से वह लगातार गुढ़ क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनकी ओर से चुनाव लडऩे संंबंधी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

nn

 डॉ. मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है और काम पर जाना भी बंद कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी मांग स्वीकृत भी हो चुकी है। अगले कदम का उन्होंने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी पितृपक्ष का समय चल रहा है, यह कार्य किसी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए उचित नहीं माना जाता। इस कारण पितृ विसर्जन के बाद ही अगले कदम के बारे में किसी निर्णय पर चर्चा करेंगे। डॉ. मिश्रा आगामी साल ३१ जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन उसके पहले ही उन्होंने यह बड़ा निर्णय लेकर सबको चौंका दिया है।
n
n– कार्यकाल में सुर्खियों में रहे हैं 
nडॉ. बीएल मिश्रा अलग-अलग समय पर कई बार सीएमएचओ के प्रभार पर रहे हैं। कई बार वह चर्चा में रहे हैं। बीते साल हाईकोर्ट से स्थगन लेकर आए तत्कालीन प्रभारी सीएमएचओ डॉ. एनएन मिश्रा के आदेश को उन्होंने नहीं माना और करीब महीने भर से अधिक समय तक प्रभार ही नहीं दिया। दो सीएमएचओ को लेकर भोपाल तक चर्चा रही। इसके बाद भी एक अन्य प्रभारी के साथ भी इसी तरह का टकराव हुआ। सीधी में सीएमएचओ रहते भी कई ऐसे काम किए जिसके चलते विवाद बढ़ता गया।
n–
nपत्नी भाजपा से हैं दावेदार
nडॉ. मिश्रा की पत्नी अंजू मिश्रा भाजपा से गुढ़ विधानसभा सीट से प्रमुख दावेदार हैं। इसलिए डॉ. मिश्रा इस इंतजार में हैं कि यदि उनकी पत्नी को भाजपा से टिकट मिलेगी तो वह मैदान में नहीं उतरेंगे और यदि टिकट नहीं मिली तो वह स्वयं मैदान में आएंगे। अभी दल को लेकर अपने समर्थकों से भी उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है। 

Share.
Leave A Reply