Saturday, July 19

भोपाल। कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के टीकमगढ़ निवास पर सुबह सात बजे ईडी की टीम पहुंच गई। टीम ने लगभग 5 घंटे पूरे घर की तलाशी लेने के साथ ही विधायक से पूछताछ की और बिना किसी से मिले रवाना हो गई। वहीं दूसरी टीम ने रीवा के कांग्रेस नेता के पटना हाउस स्थित आवास पर छापेमारी की।  बताया जा रहा है कि यह टीम उनके पुत्र एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शाश्वत सिंह बुंदेला के खिलाफ असम में दर्ज 63 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जांच करने आई थी। सूत्र बताते हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद शाश्वत अंडरग्राउंड है।

कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला और उनके पुत्र शाश्वत सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। असम में कंबल सप्लाई को लेकर दर्ज हुए 63 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले में सीआईडी के बाद अब ईडी ने जांच शुरू कर दी थी। सुबह उनके निवास के दोनों गेटों पर सीआरपीएफ जवान तैनात थे। कोई अंदर और बाहर नहीं जा सकता था। पांच घंटे चली पूछताछ और छानबीन के बाद टीम 11.30 बजे बाहर निकली और मीडिया से बिना बात किए चली गई। विधायक ने भी इस मामले में कुछ बोलने से इनकार कर दिया।

यह है असम का मामला
गौरतलब है कि शाश्वत सिंह बुंदेला के खिलाफ सीआईडी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसमें विधायक पुत्र सहित पांच आरोपी बनाए गए हैं। असम सरकार द्वारा गठित किए गए ऑटोनोमस काउंसिल के नाम का सहारा लेकर कांट्रेक्ट के नाम पर दिल्ली की सबरबाल ट्रेडिंग कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से धोखाधड़ी की थी। इन लोगों ने इस फर्म से 63 करोड़ की धोखाधड़ी कर रुपए लिए थे।

ऐसे चल रही कार्रवाई
– 19 अक्टूबर 2023 में असम के गुवाहाटी से आई सीआईडी की टीम ने यादवेंद्र सिंह के निवास पर छापा मारा था। उस दिन भी टीम ने लगभग 6 घंटे पूछताछ कर पूरे घर की तलाशी की थी।
– 23 मई 2024 को भोपाल सीआईडी ने इसी मामले में प्रशासन को सूचना देकर शाश्वत सिंह बुंदेला के नाम की अचल संपत्ति की जानकारी मांगी थी। वहीं बुधवार को आई ईडी की टीम विधायक के घर पहुंची।


 

…..

रीवा में भी पड़ा छापा, देर रात तक चली जांच
रीवा। शहर के खुटेही मोहल्ले में कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह पटना के आवास पर भी छापा मार कार्रवाई की गई है। सुबह करीब 6:30 बजे तीन वाहनों में सवार होकर पहुंचे ईडी और असम पुलिस के अधिकारियों ने सघन रूप से पूछताछ की है। माना जा रहा है कि टीकमगढ़ के कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह के पुत्र के खिलाफ असम में धोखाधड़ी के दर्ज मामले से जुड़ा यह भी छापा है। हालांकि इसकी पुष्टि अधिकारियों ने नहीं की है। उनका कहना है की जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह और उनके भाई संजय सिंह के संबंध टीकमगढ़ के यादवेंद्र के परिवार से भी रहा है। इसी के चलते आशंका जाहिर की जा रही है कि कंबल सप्लाई के मामले में रीवा के भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में इन लोगों की क्या भूमिका रही है स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। छापामार टीम देर रात तक रीवा के पटना हाउस में मौजूद रही। स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें इस छापे की जानकारी नहीं दी गई है।

Share.
Leave A Reply