रीवा। अपने कामकाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा(Janardan Mishra) का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वह गांव के बच्चों को साबुन लगाकर नहलाते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके कपड़े भी धोए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जन्मदिवस (birthday) पर चलाए जा रह सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत त्योंथर विधानसभा के बड़ागांव पंचायत में पहुंचे सांसद जनार्दन मिश्रा ने गांव के बच्चे जो धूल और मिट्टी में खेल रहे थे उन्हें अपने हाथों से नहलाया।

गांव के मुशहर समाज के बच्चे जो शिक्षा से दूर रहते हैं उनके कपड़े भी सांसद ने धुले और सफाई का संदेश दिया। इनके परिजनों से भी मुलाकात कर कहा कि सफाई का सभी ध्यान रखें। सांसद मिश्रा ने कहा कि बच्चों के नियमित बाल कटवाएं और नाखूून भी काटते रहें। हर दिन समय पर नहाएं और इनके कपड़ो भी साफ किए जाएं। बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह भी किया।

Share.
Leave A Reply