Today Tempreture
रीवा। गर्मी का मौसम लगातार अपना असर दिखा रहा है। मंगलवार को भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को झुलसा कर रख दिया। अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लू के थपेड़ों ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह से प्रभावित किया। सुबह 9 बजे से ही धूप इतनी तीव्र थी कि दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा गया। दुकानें समय से पहले खाली होने लगीं और बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही लगभग न के बराबर रह गई। रीवा के संजयगांधी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। डॉक्टरों ने बताया कि लू लगने, डिहाइड्रेशन, चक्कर और सिरदर्द की शिकायतें लेकर कई लोग पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर परिसर और प्रमुख चौराहों पर पीने के पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। शहर के व्यापारियों की ओर से भी अपने दुकानों के पास पानी की व्यवस्था की गई है। गर्मी के चलते पंखों, कूलर और एसी की मांग में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गई है। बिजली विभाग के अनुसार जिले में बिजली की खपत सामान्य से 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जिससे कहीं-कहीं लोड शेडिंग की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसी वजह से कई जगह केबिल खराब होने की भी शिकायतें आई हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन तक राहत की कोई संभावना नहीं है। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच सकता है। विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है और लोगों से दोपहर 12 से 4 बजे तक घर में रहने की अपील की है।
Weather Report : कड़ी धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा, अभी और तेज होगी गर्मी
बाजार क्षेत्र में भी पैदल और दो पहिया वाहनों की संख्या कम दिखी