Sunday, July 20

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में मैथ्यूज ने शतक लगाया। कोलम्बो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मैच में मैथ्यूज ने 141 रनों कोई शानदार पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने वाला था और ऐसा लग रहा था कि मैथ्यूज नाबाद पवेलियन लौटेंगे, लेकिन उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद वे एक हसी के पात्र बन गए।

102वें ओवर में अफगानिस्तान के स्पिनर कैश अहमद ने लेग स्टम के बहुत बाहर गेंद फेंकी। मैथ्यूज ने मौका भुनाते हुए गेंद को फाइन लेग के तरफ मारते हुए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। लेकिन शॉट मारते वक़्त उनका पैर स्टम्प से लग गया और गिल्लियां बिखर गईं। मैथ्यूज हिट विकेट आउट हो गए।

Share.
Leave A Reply