Cricket Match MadhyaPradesh :

ग्वालियर. विक्रांत भदौरिया की 55 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ग्वालियर डिवीजन ने जेएन भाया टी- 20 इंटर डिवीजन ट्रॉफी के पहले मैच में रीवा पर 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच विक्रांत भदौरिया को दिया गया।

कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर खेले गए मैच में ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले रीवा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान का फैसले पर गेंदबाज खरे उतरे और रीवा डिवीजन को बड़ा स्कोर खड़ा करने नहीं दिया। शिवांग 25, अंनत 39 और अधीर की 22 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। रीवा की टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी। ग्वालियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रीतेश शाक्य ने 2, अंकित, हर्षवर्धन, अक्षय शर्मा और अमन भदौरिया ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में खेलने उतरी ग्वालियर टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। इस आसान लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्वालियर टीम को काफी पसीना बहाना पड़ा। मुकुल राघव (04), यश शर्मा (16) और पार्थ चौधरी (00) के बल्ले फिर रन नहीं निकल सके। 39 रन पर 3 विकेट खो चुकी ग्वालियर डिवीजन टीम को शुभम कुशवाह और विक्रांत भदौरिया ने संभाला। शुभम 30 रन की उल्लेखनीय पारी खेलकर आउट हुए। एक छोर पर टिके विक्रांत ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और दूसरे छोर पर सूरज ने टिककर खेलते हुए ग्वालियर को जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ग्वालियर ने 16.2 ओवर में 126 बनाकर जीत हासिल कर ली। रीवा की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओमकार, एस पांडेय, अधीर ने 1-1 विकेट लिए।

जबलपुर ने उज्जैन को 19 रन से हराया
सिंधिया स्कूल फोर्ट मैदान पर खेले गए मैच में जबलपुर ने पहले खेलते हुए सीमित 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया। कमल त्रिपाठी ने 71 और पौरुष मंडल ने 47 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी उज्जैन टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और 19 रन से यह मुकाबला हार गई। जबलपुर की ओर से पौरुष ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

———————–
भोपाल डिवीजन 34 रन से जीती

एसएमआरसीएस स्टेडियम पर भोपाल ने पहले खेलते हुए सीमित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। अंकुश ने 61, कनिष्क ने 50 और राहुल बाथम ने 34 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी इंदौर टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 177 रन बनाकर ही सिमट गई। भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल बाथम ने 5 और पवन ने 3 विकेट लिए।
———————–

नर्मदापुरम ने सागर को 5 विकेट से हराया
कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर सागर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 160 रन का स्कोर खड़ा किया। अक्षत की 89 रन की पारी को छोड़ दिया जाए कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। जवाब में खेलने उतरी नर्मदापुरम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यश दुबे ने 47 और अर्थव ने 43 रन की जिताऊ पारी खेली।

Share.
Leave A Reply