रीवा। महिला को फोन कर अश्लील बातचीत करने वाले आरक्षक को आईजी ने सस्पेंड कर सीधी जिले से सिंगरौली पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया है। सीधी जिले में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक 53 आसिफ खान (सिद्दीकी) रीवा में रहने वाली महिला को फोन लगाकर अश्लील बातचीत कर था। विरोध करने पर वह धमकी देता था, जिससे तंग आकर पीडि़ता ने आईजी कार्यालय में शिकायत की थी। आईजी गौरव राजपूत ने प्रारंभिक जांच कराई तो शिकायत सही निकली। आरक्षक पीडि़ता को लंबे समय से परेशान कर रहा था। आईजी ने आरक्षक को तत्काल निलंबित कर सिंगरौली पुलिस लाइन में अटैच किया है, जहां वह तीनों टाइम की गणना में उपस्थित रहेगा। आइजी ने सीधी एसपी को तत्काल आरक्षक रवानगी देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीडि़ता का शिकायती पत्र सीधी एसपी को भेजा है जिसके आधार पर आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच होगी। जांच में आरोप प्रमाणित होने पर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर आरक्षक के खिलाफ जांच प्रतिवेदन मांगा गया है।

—— 

मैदानी कर्मचारी कर रहे खाखी को शर्मसार

पुलिस विभाग के मैदानी कर्मचारी खाकी को लगातार शर्मसार कर रहे हैं। रायपुर कर्चुलियान थाने शिकायत करने आई युवती का मोबाइल नम्बर लेकर प्रधान आरक्षक उससे अश्लील बातचीत करने लगा था जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग लेकर पीडि़ता एसपी कार्यालय पहुंच गई थी। प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं विवि थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने सतना में जाकर एक महिला के साथ मारपीट की थी। एक सप्ताह के अंदर खाकी को शर्मसार करने का यह तीसरा मामला सामने आया है।

————————-

सीधी जिले में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ रीवा की एक महिला ने शिकायत की थी जो गंभीर थी। आरक्षक को तत्काल सस्पेंड कर उसको सिंगरौली पुलिस लाइन में अटैच किया गया है। जांच के लिए शिकायती पत्र सीधी एसपी कार्यालय भेजा गया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

गौरव राजपूत, आईजी रीवा जोन

 

Share.
Leave A Reply