रीवा। एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों ने अपनी मांगों को लेकर घंटों नारेबाजी की। जिसके बाद एसडीएम वैशाली जैन मिलने पहुंचीं और मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। खुद को लोहे की बेडिय़ों में बांधकर धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने कहा कि पूर्व सैनिक रमेश कुमार पटेल की निजी भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।
इस संबंध में सभी जिम्मेदारों के यहां शिकायतें की गईं। जिसमें बताया गया कि गड़रिया क्षेत्र स्थित 0.042 हेक्टेयर भूमि पर अनिल सिंह भदौरिया द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद जबरन निर्माण कराया जा रहा था, जिससे आक्रोशित होकर धरना देना पड़ा। बताया गया है कि पहले यह धरना उसी स्थान पर शुरू किया गया था, जहां पर अवैध निर्माण है।
जब अधिकारियों ने मांगों की अनदेखी की तो छह किलोमीटर की सड़क पर परिक्रमा करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर एसडीएम वैशाली जैन ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि पहले भी इसी तरह का निर्माण किया गया था जिसे कलेक्टर के निर्देश के बाद हटाया गया था।