Monday, September 15

valentines story : आज के दौर में विवाह के पहले प्री-वेडिंग शूटिंग का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें अच्छे स्थानों में जाकर शूटिंग की जाती है ताकि उसे यादगार बनाया जा सके। इस बीच रीवा शहर का एक प्री-वेडिंग शूट चर्चा में है। जिसमें ऐसी थीम को चुना गया है जिसके लिए सरकार के साथ ही हर जागरुक नागरिक भी प्रयासरत है।
रीवा नगर निगम के वार्ड पांच के पार्षद राजीव शर्मा वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने विवाह से पहले किए गए प्री-वेटिंग शूट में स्वच्छता के प्रति जागरुकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। रीवा शहर के ढेकहा निवासी राजीव का विवाह मोहरबा गांव की प्रीति तिवारी के साथ हो रहा है। दोनों ने प्री-वेडिंग शूट के जरिए स्वच्छता जागरुकता का संदेश देने का प्रयास किया है।
velentins
वैवाहिक बंधन का हिस्सा बनने जा रहे राजीव और प्रीति ने शहर में झाडू लगाकर कचरे की सफाई की और अन्य से भी अपील किया है कि इसमें आगे आएं, इससे शहर का भी नाम रोशन होगा। सफाई का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Share.
Leave A Reply