Wednesday, July 16

रीवा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रम्हादीन यादव का उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे और लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। बुधवार को स्व. ब्रम्हादीन यादव के पार्थिव शरीर का रीवा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर है, जो बुधवार को स्पेन में रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा यादव भी है। दोनों ही अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होंगे लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे, उनकी बहन कलावती यादव और परिवार के अन्य सदस्य अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन से देर रात रीवा के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री के ससुर मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे जो कि पेशे से शिक्षक थे और उन्होंने अपनी पूरी नौकरी रीवा में ही की और रीवा को कर्मस्थली बना लिया था।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि जीवित रहते स्व. ब्रम्हादीन यादव ने इच्छा जताई थी कि जब भी उनका निधन हो तो अंतिम संस्कार रीवा में ही किया जाए।
पिता से मिलकर ही विदेश गई हैं मुख्यमंत्री की पत्नी:- बम्हादीन यादव की तबीयत पहले से नाजुक थी मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव विदेश रवाना होने से पहले अपने पिता से मिलने सुल्तानपुर गई थीं, हालचाल जानने के बाद ही वह विदेश के लिए रवाना हुईं। बता दें कि मुख्यमंत्री 19 जुलाई तक विदेश यात्रा पर है, वह 19 जुलाई की देर रात दिल्ली पहुंच सकते हैं, जहां से रीवा जाएंगे।

ब्रह्मानंद यादव जिले के चर्चित शिक्षाविद रहे हैं । रीवा में वह कई स्कूलों में बतौर शिक्षक सेवाएं दे चुके हैं। सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री भी रहे और मध्य प्रदेश में सरस्वती स्कूलों के विस्तार में इनका बड़ा योगदान रहा है। इनके तीन पुत्र रामानंद, सदानंद और विवेकानंद हैं, जिसमें सदानंद रीवा में ही रहते हैं और यह भी शिक्षक रहे हैं। निधन की खबर पाकर परिवार के सदस्य अलग-अलग हिस्सों से रीवा के लिए रवाना हुए हैं ।
….

संजय नगर में व्यवस्था बढ़ाई गई
ब्रह्मानंद यादव के निधन की खबर पाते ही भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, राजकुमार जायसवाल सहित अन्य स्थानीय नेता संजय नगर स्थित आवास पहुंचे। सदानंद यादव और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने संजय नगर मोहल्ले तक पहुंचने वाले मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था एवं आवाजाही का इंतजाम किया है। बुधवार को यहां पर बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है। इस वजह से ट्रैफिक का विशेष इंतजाम भी किया गया है।

रीवा में अंतिम संस्कार की जताई थी इच्छा

ब्रह्मानंद यादव रीवा में लंबे समय तक रहे हैं। शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे। कुछ समय पहले ही परिवार के सदस्यों से उन्होंने रीवा में अंतिम संस्कार कराए जाने की इच्छा जाहिर की थी। जिसमें कहा था कि इसी शहर ने उन्हें सम्मान और पहचान दी है। पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में वह कुछ समय से छोटे बेटे विवेकानंद यादव के साथ रह रहे थे। परिवार के कुछ लोग प्रयागराज में अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन अंतिम इच्छा के अनुसार रीवा में अंतिम संस्कार कराए जाने का निर्णय लिया गया।

Share.
Leave A Reply