कटनी। सीएसपी ख्याति मिश्रा के तबादले के बाद ख्याति मिश्रा और उनके पति के परिजन उनके सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। यहां परिजनों की आपस में बातचीत चल रही थी, इसी बीच हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ लिया और पुलिस वाहन में बैठाकर महिला थाने ले आई।
महिला थाने के अंदर मौजूद सीएसपी व तहसीलदार के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए। कहा कि महिला थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है।
सीएसपी बंगले के बाहर मौजूद तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी का ट्रांसफर होने के बाद मेरे और मेरी पत्नी के परिजन उनसे मिलने के लिए बंगले में आए थे। इसी दौरान बातचीत चल रही थी तभी कटनी पुलिस बंगले में घुसी और परिजनों के साथ मारपीट कर दी। जमकर मारपीट करते हुए परिजनों को पुलिस वाहन में बैठकर महिला थाने ले आया गया और महिला थाने में भी उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है। परिजनों के साथ उनका 10 साल का बेटा भी है।
अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए जब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा महिला थाने पहुंचे तो डीएसपी प्रभात शुक्ला ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। कहा कि आप अंदर नहीं जा सकते। इसी दौरान तहसीलदार व डीएसपी के बीच झड़प भी हुई।कोतवाली टीआई भी मौके पर पहुंचे और महिला थाने का मुख्य द्वार की रेलिंग से बंद कर दिया। मीडिया कर्मियों से भी धक्का मुक्की करते हुए उन्हें बाहर भेज दिया।
महिला थाने में मौजूद तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा की चाची अरुणाशर्मा व सीएससी ख्याति मिश्रा की मां सुलोचना मिश्रा ने बताया कि हम परिवार के मेंबर बंगले में बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पुलिसकर्मी आ गए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी।पूछने पर जवाब भी नहीं दिया और जबरदस्ती बंधक बनाकर महिला थाने ले आए।
छह माह से चल रहा है विवाद
जानकारी के अनुसार सीएससी ख्याति मिश्रा व उनके पति दमोह में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के बीच पिछले 6 माह से विवाह चल रहा है। तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि एसपी के दबाव में उनकी पत्नी है और एसपी उनकी पत्नी को प्रताड़ित करते हुए घर से दूर कर रहे हैं। परिवार के लोगों पर भी संबंध तोड़ने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने एसपी पर जान से मारने की धमकी देने व रेकी कराने का भी आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद सीएससी ख्याति मिश्रा ने भी अपने पति के ही खिलाफ डीजीपी को पत्र लिखा था।