रीवा। भाजपा के मनगवां से विधायक नरेन्द्र प्रजापति का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुसलमान भाजपा को कभी वोट नहीं देता। यह वीडियो उनके क्षेत्र के कुछ मुस्लिम लोगों के साथ हुई बातचीत से जुड़ा हुआ है। जिसमें विधायक कहते हैं कि सतना में गणेश सिंह विधानसभा का चुनाव इसलिए हार गए थे कि नजीराबाद क्षेत्र में मुस्लिमों में उनको वोट ही नहीं दिया।
रीवा में राजेन्द्र शुक्ला को जरूर भाजपा का वोट मिलता है तो वह उनके व्यक्तिगत संबंधों की वजह से है। सिरमौर में दिव्यराज सिंह को इसलिए मिलता है कि वह राजघराने के हैं। दादाभाई(गिरीश गौतम) को ही मुसलमान वोट नहीं देते, उसमें बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है जब मनगवां के लोग जाकर वहां प्रयास करते हैं तब जाकर कुछ मिलता है।
इस दौरान क्षेत्र के लोग यह कहते हैं कि हमने अपना इमान-धर्म बेचकर आपको वोट दिया फिर भी ऐसे आरोप लगा रहे हैं। जिस पर विधायक कहते हैं कि जो सही है वही बोल रहे हैं। इस बीच हंसी-मजाक में अन्य कई बातें भी विधायक नरेन्द्र प्रजापति कहते हैं, जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम लोगों से यह भी पूछते हैं कि अगली बार जब मनगवां विधानसभा क्षेत्र सामान्य हो जाएगा तब भाजपा को वोट दोगे या नहीं दोगे, लोगों ने कहा कि जरूर देंगे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि विधायक बनने के बाद संविधान की शपथ लेने के बाद भी जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम विधायक कर रहे हैं। यह द्वेषपूर्ण राजनीति का हिस्सा है, जिसमें भाजपा के लोग पारंगत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी की नीति है, इस पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को अपना मत स्पष्ट करना चाहिए।