Wednesday, December 24

Indian Railway parcel : रेलवे स्टेशन में पार्सल आफिस में सामान उतारने और चढ़ाने का कार्य करने वाले श्रमिकों ने कहा है कि उन्हें उचित पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर कुछ समय पहले ही जबलपुर से आए अधिकारियों से शिकायत की गई थी, जिस पर अधिकारियों ने भी माना था कि श्रमिकों के साथ अन्याय हो रहा है।

उस दौरान आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उन्हें पूरा भुगतान कराया जाएगा लेकिन अब तक उस पर पालन नहीं हो सका है। जिसके चलते अब श्रमिकों में नाराजगी बढ़ने लगी है। रेलवे के रीवा पार्सल आफिस में रेलवे से मॉल उतारने-चढ़ाने का ठेका बृजेश श्रीवास्तव के पास है। श्रमिकों का कहना है कि कार्गो के अंडर में काम करने वाले श्रमिकों को प्रति व्यक्ति की दर से 380 रुपए का भुगतान रेलवे करता है लेकिन रीवा में कार्गो के अधीन काम करने वाले पार्सल लेबर को कुछ नहीं मिलता।

श्रमिकों के हितों की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है। जिसके चलते रेलवे के श्रमिक संगठन के पास भी यह शिकायत पहुंची है, अब संगठन अपने स्तर पर जीएम और डीआरएम के सामने बात रखेगा और श्रमिकों को उचित पारिश्रमिक दिलाए जाने की मांग उठाएगा।
———-

Share.
Leave A Reply