Thursday, July 17

रीवा। नगर निगम ने शहर में बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे छह मैरिज गार्डनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ताला बंद कर सील कर दिया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य गार्डन पर चालानी कार्रवाई की गई है। संबंधित बारात घर संचालकों को पहले चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्धारित समयसीमा में अनुमति प्राप्त नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई। जहां पर ताला बंद किया गया है, उनके पास लाइसेंस से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे और न ही उसके मानकों का पालन किया जा रहा है।

नगर निगम की यह कार्रवाई जोन क्रमांक-1 क्षेत्र में हुई। नगर निगम की टीम ने मनोकामना मैरिज गार्डन, ओम मंडप, रुद्राक्ष मैरिज गार्डन, दुल्हन पैलेस, जलसा गार्डन और महामृत्युंजय मैरिज गार्डन पर सील लगाने की कार्रवाई की। वहीं आशीर्वाद मैरिज गार्डन में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई।

इस अभियान में जोनल अधिकारी राजेश सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक वरुण रैकवार, राहुल चुटेले, रामनरेश मिश्रा, मुजीब खान, इस्तियाक खान और रामचंद्र तिवारी सहित अन्य शामिल रहे। लगातार बिना पार्किंग वाले बारातघरों के संचालन को लेकर मिल रही शिकायतों पर गत दिवस रात्रि में निगम आयुक्त ने खुद कई जगह जांच की थी, जहां कई तरह की कमियां पाई गई थी। करीब दो दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन कार्रवाई के दायरे में हैं।

इन कमियों के चलते की गई कार्रवाई
जिन बारात घरों पर कार्रवाई की गई है, वे सभी बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहे थे। इनमें से कुछ में अग्नि सुरक्षा, पार्किंग, निर्धारित संख्या में गेट, स्वच्छता, जल निकासी और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण जैसे बुनियादी मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। इन गार्डनों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब निरीक्षण किया गया, तो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन पाया गया।

rewa
लोगों से लाइसेंस जांचने को कहा
नगर निगम ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी आयोजन के लिए ऐसे बारात घरों का चयन करें जो वैध अनुमति और प्रमाणन के साथ कार्य कर रहे हों। इससे कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि अब नगर निगम बिना लाइसेंस वाले बारात घरों में विवाह करने वालों के प्रमाण पत्र देने में भी रोक लगाने की तैयारी में है। ऐसे में अवैध बारात घर संचालक भी व्यवस्थाएं बनाने के लिए बाध्य होंगे।

शहर में अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डनों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। छह जगह तालाबंदी की गई है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। सभी बारात घरों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करना अनिवार्य है। इससे आमजन को सुरक्षा, सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।
डॉ. सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम

Share.
Leave A Reply