रीवा। नेशनल हाइवे में चलते वाहनों से लूट करने वाले बदमाशों का एक गिरोह पकड़ा गया है। जिसने हाल ही में परियोजना अधिकारी से की गई लूट की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की सामग्री भी बरामद की है, सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। इस बीच मनगवां थाने की पुलिस आरोपियों को लेकर रीवा आ रही थी, शहर में प्रवेश करते ही बीच रास्ते में एक बदमाश पुलिस की गाड़ी से कूदकर भाग निकला। आरोपी की घेराबंदी कर पुलिस ने दोबारा गिरफ्तारी की है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कंट्रोल रूम में घटना का खुलासा करते हुए कहा कि हाइवे में कुछ दिन पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग के त्योंथर परियोजना के अधिकारी दीपक मिश्रा(46) निवासी बाणगंगा शहडोल बीते 11 अक्टूबर को विभागीय मीटिंग में शामिल होने के बाद जबलपुर से त्योंथर की ओर जा रहे थे। रात्रि करीब साढ़े दस बजे मनगवां में ओवरब्रिज के पास एक अन्य कार में सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया।
गंगेव के पास बदमाशों ने परियोजना अधिकारी को इशारा किया कि टायर पंक्चर हो गया है। जैसे ही वह अपनी कार रोककर देखने का प्रयास करने लगे, इसी बीच बदमाशों ने अपनी कार आगे लगा दी और आकर उन पर कट्टा तान दिया। एक बदमाश स्वयं उनकी कार चलाने लगा और दो उनकी कनपटी पर कट्टा लगाए रहे। इस बीच कार में मौजूद नकदी, मोबाइल सहित कई सामग्री लूट ली और उनकी कार की चाबी भी लेकर बदमाश अपने वाहन से भाग गए। रात्रि में ही एक ढाबे में पहुंचकर परियोजना अधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी।
—
दूसरे दिन हुई थी एफआईआर
रात्रि में हाइवे में लूट की वारदात की सूचना परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा ने पुलिस को दी थी। पहले तो पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा तय करने में जुटी रही। इसके बाद फरियादी से ही कई सवाल दागे गए। दूसरे दिन लिखित सूचना के कई घंटे के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
———-
लूटी गई सामग्री पुलिस ने की जब्त
पकड़े गए आरोपी नौशाद अहमद(21) निवासी दहिलामऊ प्रतापगढ़, मोहम्मद फैजान(20) निवासी सराय सुल्तालपुरे थाना मऊ आइमा जिला प्रतापगढ़, गुलजार उर्फ रिजवान खान(20) निवासी बरिस्ता लीलापुर जिला प्रतापगढ़ एवं दिलशाद अली(28) निवासी बरिस्ता जिला प्रतापगढ़ शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल, १४ हजार रुपए, वारदात में प्रयुक्त कार, एक पिस्टल, दो कट्टा, जिंदा कारतूस आदि की जब्ती भी हुई है। बदमाशों ने लूट की वारदात को स्वीकार कर लिया है।
————–
अभिरक्षा से भागने की जांगी जांच
पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने की जांच की जाएगी। एसपी ने कहा है कि इसमें यह भी परीक्षण किया जाएगा कि किसी की लापरवाही है या नहीं। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी जाएगी जो पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच करेंगे। कहा जा रहा है कि जिस दौरान बदमाशों को रीवा शहर पहुंची थी उसी दौरान बजरंग नगर के पास ट्रैफिक जाम होने की वजह से वाहन धीमा हो गया था, जिसकी वजह से एक भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया। उस दौरान हाथ में हथकड़ी भी नहीं थी, जिसकी वजह से वह भाग निकला। पूरे मामले का गंभीरता से परीक्षण कराने की बात एसपी ने कही है।
———–
कुछ दिन पहले मनगवां थाना क्षेत्र में हाइवे में लूट की वारदात हुई थी। जिस पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया है, साथ ही उनके पास वारदात में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त की गई है। मामले की विवेचना में गिरोह की पतासाजी की जा रही है।
शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी रीवा
—-