भोपाल। मोहर्रम के जुलूस के दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में सरारती तत्वों की वजह से धार्मिक तनाव बढ़ गया है। मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों द्वारा हिन्दू राष्ट्र लिखे बैनर को जलाने का कथित तौर पर प्रयास करने के मामले में विरोध शुरू हो गया है।
रविवार रात सैलाना के मस्जिद चौराहा क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के युवाओं द्वारा हिन्दू राष्ट्र के झंडे को जलाने के प्रयास के बाद नगर में तनाव का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक अखाड़ा खेलते समय मुंह में केरोसीन डालकर आग निकाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जलती हुई आग को ऊपर फेंका, जिससे वहां लगे हिन्दू राष्ट्र के झंडे में आग लगने की आशंका उत्पन्न हुई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे जानबूझकर झंडे का अपमान करने की कोशिश बताया। स्थिति को गंभीर होता देख प्रशासन ने रात्रि में ही मोर्चा संभालते हुए हालात पर नियंत्रण पा लिया, जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।
सोमवार सुबह हिंदू संगठनों के नेतृत्व में सम्पूर्ण हिन्दू समाज ने घटना के विरोध में नगर बंद करवाया। दुकानों को स्वेच्छा से बंद कराया गया और प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
खबर लिखे जाने तक हिंदू संगठन बस स्टैंड सैलाना पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी युवकों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है तथा मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।