Wednesday, December 24

Rewa AirPort flight ATR-72
रीवा। एयरपोर्ट में बड़े विमानों के उड़ान का रास्ता साफ होने जा रहा है। इसके लिए 28 अक्टूबर को पहली बार एयरपोर्ट में एटीआर-72 विमान प्रयोग के लिए उतारा जाएगा। जबलपुर से उड़ान भरकर यह प्लेन दोपहर के समय करीब एक बजे रीवा एयरपोर्ट में पहुंचेगा। एलायंस एयर कंपनी की ओर से यह टेस्टिंग की जाएगी। जिसमें एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों के साथ ही एलायंस एयर कंपनी के अधिकारी और इंजीनियर्स शामिल रहेंगे।

निर्धारित मानकों का परीक्षण करने के बाद तय किया जाएगा कि रीवा एयरपोर्ट एटीआर-72 उड़ाने के योग्य है अथवा नहीं। बिना किसी बाधा के यदि विमान की लैंडिंग और उड़ान का परीक्षण सफल रहेगा तो नवंबर के पहले सप्ताह से ही विमान सेवा की शुरुआत भी हो सकती है। इसके पहले से ही रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान प्रस्तावित है। इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि सप्ताह में यह तीन दिन उड़ान भरेगा। रीवा से दिल्ली तक फ्लाइट कनेक्टिविटी होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी यहां के लोग प्रयागराज या फिर खजुराहो इसके लिए जाते हैं। रीवा से अभी 19 सीटर तक विमान उड़ते रहे हैं। एयरपोर्ट में पहले उड़ान सेवा की शुरुआत एयरटैक्सी के साथ हुई थी।

 पहला बड़ा विमान लेकर आएंगे राघव
मंगलवार को रीवा एयरपोर्ट में पहली बार एटीआर-72 विमान उतारने का अवसर रीवा के ही निवासी राघव मिश्रा को मिल रहा है। शहर के अनंतपुर निवासी राघव जबलपुर से रीवा एयरपोर्ट में विमान की लैंडिंग कराएंगे। राघव वर्ष २००७ से एविएशन से जुड़े हुए हैं, पहले इंजीनियर के तौर पर सेवाएं देते रहे हैं लेकिन वर्ष 2018 से लगातार वह बड़े विमानों में वायलट के रूप में काम कर रहे हैं। अपने ही शहर में नई शुरुआत करने का अवसर मिलने पर राघव सहित पूरा परिवार भावनाओं से भरा हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने श्ुाभकामनाएं दी हैं। राघव के पास प्रचालन और प्रशिक्षण से जुड़े प्रमुख समन्वयक की जिम्मेदारी रहेगी। इसके साथ ही एलायंस एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान के परिचालक कप्तान क्षितिज गुप्ता प्रमुख प्रचालक होंगे।
———–

rewa airport

विंटर शेड्यूल में रीवा एयरपोर्ट भी शामिल
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से जारी किए गए विंटर शेड्यूल में रीवा के एयरपोर्ट को भी शामिल किया गया है। यह सीजन 27 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक चलेगा। इस अवधि में कई विशेष उड़ानों की अनुमति मिलेगी। जिसमें रीवा से दिल्ली, रीवा से प्रयागराज और रीवा से इंदौर के बीच उड़ाने शामिल हैं। कहा जा रहा है कि हाल ही में शुरू हुए नबी मुंबई एयरपोर्ट से भी रीवा की कनेक्टिविटी मिलेगी। जिस कंपनी की प्लेन रीवा से इंदौर जाएगी उसी कंपनी के दूसरे प्लेन से नबी मुंबई के लिए भी यात्रा की सुविधा मिलेगी।

Share.
Leave A Reply