Saturday, July 19

रीवा। मऊगंज जिले के गड़रा गांव में बवाल मच गया है। एक व्यक्ति पर हुए हमले की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची तो पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सहित करीब आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । इस बीच भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और हवाई फायर कर बंधक बनाई गई महिला एसडीओपी को बाहर निकल गया है। इस घटना में एक एसएएफ कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना के बाद रीवा, मऊगंज एवं सीधी जिले की पुलिस मौके पर भेजी गई है । पुलिस के आईजी एवं एसपी सहित अन्य बड़े अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।
मऊगंज जिले के थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार ,एएसआई जवाहर सिंह यादव, बृहस्पति पटेल,गंभीर रूप से घायल, घायल अवस्था में एसडीओपी अंकित सुल्या ग्रामीणों के बीच काफी देर तक घिरी रहीं। साथ में कई पुलिसकर्मी भी घिरे रहे। सिविल अस्पताल मऊगंज में घायलों को भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर है उन्हें रीवा भेजा गया है। एक पुलिस कर्मी के मौत की भी खबर है लेकिन आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

Share.
Leave A Reply