Sunday, July 20

 

रीवा/मऊगंज। हनुमना थाने की हाटा चौकी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। चौकी प्रभारी तौलिया लपेटकर अपनी चौकी पर पहुंचे और महिला की शिकायत सुनते हुए उसके परिजनों को धमकाने लगे। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर बैठकर रो रही है, जबकि चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल कुर्सी पर बैठे हुए हैं और तौलिया लपेटकर उनकी शिकायत सुन रहे हैं। इस दौरान उन्होंने महिला के साथ आए बच्चों को धमकाते हुए भी नजर आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रीवा के एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश जारी कर दिया है। इस जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी गई है।

————–
गोस्वामी परिवार के बीच चल रहा विवाद

हाटा चौकी के समीप रहने वाले गोस्वामी परिवार के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत लेकर महिला चौकी गई थी। महिला चौकी के अंदर जमीन में बैठकर कार्रवाई के लिए गिडगिड़ा रही थी। एक परिवार के यहां चोरी होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था।
————–

  • हाटा का एक वीडियो वायरल हुआ है। एक महिला कार्रवाई के लिए फरियाद कर रही है, जिसमें मुकदमा कायम कराया गया है। वीडियो में कुछ अन्य तथ्य भी सामने आए हैं जिसकी जांच के आदेश एसडीओपी को दिए गए हैं
    रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज
Share.
Leave A Reply