रीवा. शनिवार की रात जन्मदिन का जश्न मनाकर वापस लौट रहे युवक की रास्ते में मौत इंतजार कर रही थी। किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बुरी तरह घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

पुलिस के मुताबिक अमित कुमार साकेत पिता अच्छेलाल साकेत (26) निवासी चोरहटा का शनिवार को जन्मदिन था। रात में वह जन्मदिन का जश्न मनाने कुछ दोस्तों के साथ बेला गया था। पार्टी करके देर रात वह वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक से महराजा स्कूल बेला के पास पहुंचा, तभी वहां से गुजरे किसी फोरव्हीलर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसको संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसको टक्कर मारने वाले आरोपी चालक का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।


दूध व्यापारी की फोरव्हीलर से टक्कर में मौत

दूध बेचकर शाम को घर लौट रहे व्यापारी की फोरव्हीलर वाहन की टक्कर से मौत हो गई। रितिक यादव पिता रामजियावन यादव (23) निवासी त्योंधारी थाना रामपुर बाघेलान प्रतिदिन दूध बेचने रीवा आता था। शनिवार की शाम वह दूध बेचकर वापस घर जा रहा था। जैसे ही अहिरगांव के पास पहुंचा, तभी सड़क से गुजरे फोरव्हीलर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल युवक को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Share.
Leave A Reply