रीवा । मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के कोन गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। खेत से सब्जी तोड़ने के आरोप में एक युवक के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ महीने पुरानी इस घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को बिना कपड़ों के सिर झुकाए गांव की गलियों में चलते हुए देखा गया, जबकि उसके पीछे चार युवक चलते नजर आए। बताया जा रहा है कि युवक ने गांव के एक खेत से थोड़ी सी सब्जी तोड़ ली थी, जिससे नाराज होकर खेत मालिक और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया, बेरहमी से पीटा और फिर उसके सारे कपड़े उतारकर पूरे गांव में घुमाया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हनुमना थाना पुलिस तत्काल कोन गांव पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित युवक की पहचान कर उससे पूछताछ की गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें लालमणि कुशवाहा, सोनू उर्फ सोहनलाल कुशवाहा (दोनों पुत्र छोटेलाल कुशवाहा), अनिल कुशवाहा व सुनील कुशवाहा (दोनों पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा) के नाम शामिल हैं। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि एक फरार है जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share.
Leave A Reply