Saturday, July 19

 

रीवा। चोरहटा थाने के खैरी नईबस्ती में   एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई। 25 वर्षीय युवक लुल्लू कोल अचानक अपने घर के पास स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया और ऊंची डाल पर जाकर बैठ गया। यह देखकर परिजन और आसपास के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने उसे समझाकर नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। काफी देर तक जब युवक नीचे नहीं उतरा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से कारण पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह हवा खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा है। युवक काफी पतली डाल पर बैठा था, जिससे उसके गिरने और घायल होने की आशंका बढ़ गई थी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे नीचे उतरने के लिए मनाया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। करीब तीन घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद अंततः वह साढ़े ग्यारह बजे स्वयं नीचे उतर आया। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। घटना के पीछे कोई गंभीर कारण नहीं पाया गया है।

Share.
Leave A Reply