रीवा। सोशल नेटवर्किंग साइट पर फर्जी आईडी बनाकर किशोरी को प्रेमजाल में फंसाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से पीछा कर मैहर में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अभि सिंह राजपूत नाम से आइडी बनाकर किशोरी से संपर्क किया था। पहले चैटिंग, फिर मोबाइल पर बातचीत के जरिए उसने विश्वास हासिल किया।

मिलने के बहाने आरोपी रीवा आया और किशोरी को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी ले जाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने परिजनों को घटना बताई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर टीम की मदद से आरोपी का लोकेशन गुजरात में ट्रेस किया गया।

शुरुआत में पुलिस गलत नाम से खोज रही थी, लेकिन सही नाम और लोकेशन पता चलने के बाद खोज तेज हुई। आरोपी गुजरात से भागकर मैहर पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply