रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। युवती एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गई थी, जहां एक युवक ने उसके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। मंगलवार रात युवती शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहीं पर आरोपी साजन आदिवासी भी मौजूद था। रात में शादी की रस्में चल रही थीं, तभी आरोपी साजन ने युवती को झांसा दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

युवती ने जब विरोध किया, तो आरोपी ने उसे धमकियां दीं और उसके साथ बलात्कार कर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घर लौटकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद वे बुधवार को उसे लेकर थाने पहुंचे। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपी साजन आदिवासी की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

— 

अपहृत किशोरी दो साल बाद बरामद

रीवा। पुलिस ने दो साल पहले गढ़ थाना क्षेत्र से लापता हुई एक किशोरी को बरामद कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि किशोरी गर्भवती निकली। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, किशोरी को अपहरण के बाद पुणे ले जाया गया था, जहाँ उसके साथ एक युवक ने बलात्कार किया, जिसके परिणामस्वरूप वह गर्भवती हो गई। पुलिस अब उसे रीवा ले आई है, जहाँ उसके विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे। किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 

Share.
Leave A Reply