रीवा। दोस्तों के बीच लगी शर्त एक किशोर की जान ले बैठी। बीहर नदी पार करने की जिद में 17 वर्षीय गौरव तिवारी की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के राजघाट की है। शारदापुरम निवासी गौरव तिवारी अपने चार दोस्तों के साथ नहाने गया था। नहाते समय तैरकर नदी पार करने की शर्त लगी। दो लड़के सफलतापूर्वक नदी पार कर गए। गौरव ने भी पहली बार प्रयास किया लेकिन आधे रास्ते से लौट आया। दूसरी बार उसने जिद में नदी में छलांग लगाई, लेकिन बीच में पहुंचते ही डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन सुबह नाव घाट के पास गौरव का शव मिला, जिसे एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाला। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि किशोर दोस्तों के बीच लगी शर्त के कारण नदी पार करने उतरा था। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।