सिर्फ 999 रूपये हो रही बुकिंग, 3 सेकंड में हवा से बातें करती है यह धासु बाइक, तूफानी फीचर्स के साथ सड़को पर मचायेगी भौकाल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक का बड़ा क्रेज है। कंपनियां भी युवाओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में आती है बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक की नई बाइक Oben Rorr Electric Motorcycle. अगले माह जनवरी 2023 में यह बाइक बाजार में उपलब्ध होगी। वैसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी इस बाइक से पर्दा उठाया था। तभी से बाइक लवर्स के बीच यह चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन अब इसके बाजार में उपलब्ध होने का समय आ गया है। कंपनी के मुताबिक जनवरी 2023 से वह इसकी डिलीवरी शुरू कर रही है। फिलहाल इसकी अब तक 17000 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं।
nn
Oben Rorr Electric बाइक के जबरदस्त Features, युवाओ का चुरायेंगे दिल Oben Rorr को सिंगल चार्ज करने के बाद आप कुल 200km की दूरी तय कर सकेंगे। यानी अगर आप दिल्ली में रहते हैं और गुरुग्राम नौकरी करते हैं तो एक बार चार्ज करने में आप बेहद आसानी से आवाजाही कर पाएंगे। फिलहाल शुरूआत में कंपनी ने इसे केवल 9 शहरों के लोगों के लिए उपलब्ध करवाया है। इनमें बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर और दिल्ली शामिल हैं।
nn
- n
- 1. 4.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक
- 2. 13.4 bhp की पावर और 62Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी
- 3. एक बार चार्ज करने पर 200 किमी का रेंज देगी
- 4. 0 से 40 किमी प्रतिघंटा की स्पीड तक आने में महज 3 सेकेंड का समय लेगी
- 5. टॉप स्पीड 100 किमीप्रतिघंटा है
n
n
n
n
n