कटनी। शहर के भट्ठा मोहल्ला क्षेत्र में संचालित आर्म्स एंड एम्यूनेशन डीलर मेसर्स नाजिम खान के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को जिला स्तरीय समिति ने जांच की। यह जांच कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के आदेश पर गठित समिति द्वारा की गई, जिसमें एसडीएम प्रदीप मिश्रा, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाजिम खान द्वारा संचालित यह प्रतिष्ठान पिछले एक से डेढ़ साल से बंद पड़ा था। 25 फरवरी 2025 को उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर हथियारों को सरेंडर करने की अनुमति मांगी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। समिति ने पुलिस बल के साथ नाजिम खान के प्रतिष्ठान की भौतिक जांच की। प्रारंभिक जांच में 78 बंदूकें और 13,000 से अधिक कारतूसों का सत्यापन हो चुका है। समिति दस्तावेजों और रजिस्टरों का गहन मिलान कर रही है। एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि रिकॉर्ड का गहन परीक्षण किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
78 बंदूकें और 13 हजार से अधिक कारतूस मिले
आर्म्स डीलर नाजिम खान के ठिकाने पर जिला स्तरीय जांच