nरीवा। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन आठ जनवरी को होगा। इसके लिए शहर में पांच केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर परीक्षा देने के लिए 2368 छात्र पंजीकृत हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी ने इसके लिए क्वार्डिनेटर के रूप में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य डॉ. डीके पाठक की नियुक्ति की है। वे परीक्षा केन्द्रों और परीक्षा एजेंसी के बीच समन्वय बनाने का कार्य करेंगे। देशभर के 33 सैनिक स्कूलों के लिए कक्षा 6वीं व 9वीं में प्रवेश के लिए एक साथ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए देश के 406 विभिन्न केन्द्रों में पेन व पेपर मोड से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें 153505 छात्र व 40629 छात्राएं शामिल होंगी।
nn
रीवा में 5 केन्द्र निर्धारित किये गए हैं। जिसमें सेन्ट्रल एकेडमी में 525, ज्योति स्कूल में 540, सेक्रेड हार्ट कान्वेन्ट स्कूल में 331, बाल भारती स्कूल में 500 और केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक में 472 छात्रों के साथ कुल 2368 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अब सैनिक स्कूल में लड़कियों को भी प्रवेश दिया जाने लगा है। जिसके चलते परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई है।
n परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से सायं के 4.30 बजे तक (कक्षा छठवीं) व दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (कक्षा नौवीं) के लिए निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्रों में दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा कक्ष में जाने के पहले विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। छात्र अपने साथ काला या नीला वॉल पेन, ग्लब्स, पारदर्शी बाटल में पानी, पर्सनल 50 एमएल तक का हैंड सैनिटाइजर व फोटोग्राफयुक्त प्रवेश-पत्र जिसमें निर्धारित स्थान पर बाएं हॉथ के अंगूठे का निशान व पालक का हस्ताक्षर होना आवश्यक है।
nn
छात्र अपना हस्ताक्षर प्रवेश-पत्र में परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में करेंगे। इसके साथ ही वैध मूल आईडी प्रूफ( जिसमें आधारकार्ड, छात्र आर्डडी कार्ड, तथा पैन कार्ड आदि) लाना आवश्यक होगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी पासपोर्ट फोटोग्राफ ठीक उसी प्रकार कि जिस तरह की फार्म में उपयोग की गई है, अनिवार्य रूप से लाना होगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मास्क प्रदान किया जाएगा। जिसके उपरांत वह अपना मास्क हटाकर एनटीए. द्वारा उपलब्ध कराया गया मास्क लगाकर परीक्षा में शामिल हो सकेगा। दोपहर 1.30 बजे के बाद पूरी तरह से प्रवेश प्रतिबन्धित कर दिया जाएगा।