Monday, September 15

सतना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान सतना जिले में अजीब मामला सामने आया है। एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई तो हैरान करने वाला जवाब दिया है। जिसके चलते कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
nचुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले महुडऱ स्कूल के शिक्षक अखिलेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी हुई तो जवाब में कहा है कि बिना बीवी के वह रात गुजार हैं। पहले मेरी शादी कराओ इसके बाद ही चुनाव ड्यूटी पर आउंगा। इतना नहीं यह भी कहा कि रीवा के समदडिय़ा बिल्डर्स या फिर सिंगरौली टॉवर में फ्लैट बुक कराओ। शादी धूमधाम से होना चाहिए।
nइसके अलावा अन्य कई अजीब जवाब दिए हैं।
nपत्र में पूरा ब्यौरा लिखा गया है। अब यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिस पर लोग मास्टर के कार्यकलाप पर चटकारे ले रहे हैं।

nn

satna
n——————-
nsatna

Share.
Leave A Reply