nमुंबई.. बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही है। सनी लियोनी इन दिनों अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ मालदीव्स में वेकेशन मना रही हैं, जिसका एक वीडियो उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सनी फैमिली के साथ इंजॉय करती हुई नजर आ रही है। nn
n nn
इस वीडियो में सनी पति डेनियल और अपने तीन बच्चों बेटी निशा और जुड़वां बेटों नूह और अशेर के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, ‘यही है @डर्टी99 और मैं इसके लिए बहुत मेहनत करती हूं। निशा, अशेर और नूह की ये स्माइल।’
n nn
Rains just made it more fun!!
.
.#SunnyLeone @BrenniaMaldives #maldives #beach #familytime #swimsuit pic.twitter.com/PkeTyfTE94— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 5, 2023
n nn
n nn
इससे पहले सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन फोटोज में सनी पूल के अंदर खड़े हो कर पोज दे रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बच्चों को स्विमिंग करते हुए देखना’।
n—
n
n nn
खेसारीलाल यादव का गाना ‘हमार जिला’ रिलीज
n nn
n पटना.. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना ‘हमार जिला’ आज आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। nn
n ‘हमार जिला’ गाना के रिलीज के अवसर पर खेसारीलाल यादव ने कहा कि मैं अपने काम को सर्वोपरि मानता हूं, जो भोजपुरी समाज के दर्शकों के लिए मनोरंजन का काम करती है। इसलिए मैं दिन रात एक कर अपने फिल्म और गानों की मेकिंग में खुद को झोंक देता हूं। यही वजह है कि आज मैं एक बार फिर से आपने श्रोताओं के सामने एक नए धमाकेदार गाने के साथ खड़ा हूं। मेरा गाना ‘हमार जिला’ आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है। मैंने इस चैनल के लिए ढेर सारे गाने गाये हैं, जहां दर्शकों ने मेरे गाने को तो खूब पसंद किया ही। यह एक बेहतरीन गाना है। सब लोग इस गाने को सुने और प्यार दें। आगे भी ऐसे एक से बढ़कर एक गाने लेकर आऊंगा।मैं मेहनत करता हूँ तो चीजें अच्छी बनती है। इसलिए सबों से कहूँगा कि आप भी मेहनत से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। nn
n nn
गौरतलब है कि गाना ‘हमार जिला’ को खेसारीलाल यादव ने नेहा राज के साथ मिलकर गाया है। गाने का लिरिक्स विशाल भारती का है। म्यूजिक श्याम सुंदर (आदिशक्ति) का है। वीडियो निर्देशक आर्यन देव हैं। निर्माता मनोज मिश्रा हैं। गाने में खेसारीलाल यादव के साथ कोमल सिंह नजर आई हैं।