Nach re patarki 3.0
nमुंबई.. भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना नाच रे पतरकी 3.0 रिलीज हो गया है।
nअरविंद अकेला कल्लू का गाना नाच रे पतरकी 3.0 (Nach re patarki 3.0) सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। कल्लू का यह गाना नाच रे पतरकी का तीसरा वर्जन है।
nगाना नाच रे पतरकी 3.0 के बारे में सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि नाच रे पतरकी फ्रेंचाइजी का यह एक और शानदार गाना है जो सबको झूमने पर मजबूर कर देगा। नए प्रयोग और विजन के साथ हमने इस गाने को बनाया है। नागिन धुन का गाना लोगों में बेहद पसंद किया जाता रहा है। इस को ध्यान में रखकर हमने एक बेहतरीन कांसेप्ट के साथ लाजवाब गाना अपने भोजपुरी के दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है उम्मीद करते हैं कि यह सभी लोगों को पसंद आएगी और इस सीरीज के पहले दो गानों की तरह यह धमाल मचाएगी। साथ ही नाच रे पतरकी सीरीज के कारवां को आगे बढ़ाएगी।
n(Arvind Akela Kallu) कल्लू ने कहा कि गाना नाच रे पतरकी 3.0 की धुन बेहद मजेदार है। मैं भोजपुरी म्यूजिक लवर्स और अपने फैंस से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब सुने और इससे बड़ा बनाएं। हमारे गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है जिसमें मेरे साथ भोजपुरी न्यू कमर नम्रता मल्ला का सेंसेशनल डांस आपको खूब भाएगा यह मेरा विश्वास है।
nगौरतलब है कि गाना नाच रे पतरकी 3.0 को अरविंद अकेला कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है।इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं,डीओपी महेश वेंकट हैं। कार्यकारी निर्माता शीतोष यादव और प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है।
Tuesday, September 16
Breaking News
- India vs Pakistan: रवीना टंडन ने मैच को लेकर दिया बयान, तेजी से हो रहा वायरल
- श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित, अब अनावरण की तैयारी
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना का काम पुलिस ने रोका, विवाद बढ़ा
- मध्यप्रदेश का फर्जी डिप्टी सीएम बनकर सूरत आरपीएफ को धमकाना पड़ा महंगा, जेल की हवा खानी पड़ी
- मध्य प्रदेश : कांग्रेस नेताओं की बड़ी बगावत की तैयारी, बैठकें शुरू
- खाद संकट के बीच रीवा की रैक दूसरी जगह भेजी, केन्द्रों में उमड़ी भीड़
- खाद के लिए विंध्य क्षेत्र में मारामारी, किसान लाइन में लगा, नेता सोशल मीडिया तक उलझे
- भाजपा सदस्यता निधि पर नया बवाल, पूर्व अध्यक्ष पर गड़बड़ी का आरोप