Saturday, July 19

 
nरीवा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए अकादमिक कार्यक्रमों के अनुसार व्यवस्थाएं नहीं बना पाने की वजह से अद्र्धवाषिक परीक्षा काफी पीछे आयोजित की गई है। पहले यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, बाद में इसकी तारीख घोषित हुई और जनवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा संपन्न हुई। इस लेटलतीफी की वजह से अब प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

nn

कुछ समय पहले यह बात भी सामने आई थी कि अद्र्धवार्षिक परीक्षा होने के बाद प्री-बोर्ड की तैयारी छात्रों को कराई जाएगी। जिसको लेकर तरह-तरह की सूचनाएं छात्रों एवं अभिभावकों तक पहुंचती रही हैं। कई स्कूलों के शिक्षकों ने भी असमंजस की स्थिति बना रखी है कि प्री-बोर्ड कराने या नहीं कराने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसलिए छात्रों से कहा जा रहा है कि वह अपनी तैयारी रखें। कई स्कूलों के छात्रों ने बताया कि उनसे कहा गया है कि इस साल भी 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र प्री-बोर्ड का ओपन बुक एग्जाम देंगे।

nn

स्कूलों में उन्हें प्रश्न-पत्र दिए जाएंगे। यह प्रश्न-पत्र वे घर ले जा सकेंगे और घर से पेपर हल कर कॉपियां स्कूलों में जमा करेंगे। अधिकारियों की लेटलतीफी से अद्र्धवार्षिक परीक्षा पहले स्थगित हुई फिर उसे जनवरी में आयोजित किया गया। जबकि हर साल यह नवंबर-दिसंबर में होती थी। मार्च में बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसलिए छात्रों की ओर से भी कहा जा रहा है कि लगातार परीक्षा होने से वह मुख्य परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाएंगे। इस पर अब जिला शिक्षा अधिकारी ने भी कहा है कि प्री-बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। छात्रों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
n —
nअद्र्धवार्षिक परीक्षा की कापियां नहीं जांच पाए शिक्षक
nरीवा जिले में शिक्षकों की लापरवाही की वजह से अधिकांश स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षा की कापियां नहीं जांची जा सकी हैं। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी रघुनाथपुर हायर सेकंडरी स्कूल में जांच करने पहुंचे तो छात्रों ने बताया कि उन्हें अद्र्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम अब तक नहीं बताया गया है। शिक्षक कहते हैं कि अभी कापियां जांची जा रही हैं। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
n–
n 20 जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश
nअद्र्धवार्षिक परीक्षा की कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों का परिणाम जारी नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कहा है निर्धारित समय पर परीक्षा की जानकारी अपलोड नहीं की गई है। इसलिए आगामी २० जनवरी तक का अवसर है। सभी कक्षाओं के परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। ऐसा नहीं करने पर संबंधित संस्था का जनवरी महीने का वेतन रोक दिया जाएगा। 
n—–

nn

 

nn

n

nअद्र्धवार्षिक परीक्षा विलंब से होने की वजह से प्री-बोर्ड के लिए समय नहीं बचा है। मुख्य परीक्षा की तैयारी भी छात्रों को कराना है। विशेष कक्षाओं की शुरुआत कर दी गई है। प्री-बोर्ड स्थगित करने संबंधी निर्देश मिले हैं। 
nगंगा प्रसाद उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी रीवा
n————–

n

Share.
Leave A Reply