Congress Rewa Madhya Pradesh : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की जयंती पर त्योंथर के हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ा आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भोपाल के विधायक पीसी शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कई लोगों द्वारा त्योंथर को जिला बनाने की मांग किए जाने पर कहा कि यह मांग सही है लेकिन इसकी संभावना तभी बनेगी जब कांग्रेस पार्टी का विधायक यहां से चुना जाएगा।
nउन्होंने (PC Sharma) कहा कि कमलनाथ को बताऊंगा की त्योंथर के लोग परिवर्तन चाहते हैं। मुख्यमंत्री पर शर्मा ने आरोप लगाया कि वह घोषणा की मशीन बन गए हैं। कहा कि त्योंथर का परिवर्तन संकल्प दिवस बता रहा है कि प्रदेश में भाजपा का जाना तय है और कांग्रेस की सरकार बनेगी।
nn
कार्यक्रम आयोजक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि त्योंथर से मेरे बाबा दो बार विधायक बने। इस क्षेत्र को नई उचाईयों तक पहुंचाने का उनका सपना अब तक अधूरा है। इसके लिए नए संकल्प के साथ सबको मिलकर काम करना होगा। जिला बनने से इस क्षेत्र का विकास तेजी से बढ़ेगा, इसलिए कांग्रेस का विधायक चुना जाना जरूरी है।
nn
कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, कौशलेश द्विवेदी, बृजभूषण शुक्ला, पद्मेश गौतम, शीला त्यागी, कविता पाण्डेय, कुवंर सिंह, रमाशंकर मिश्रा, लक्ष्मीशंकर मिश्रा, गंगा प्रसाद द्विवेदी, गीता माझी, मनीष गुप्ता, मंजूलता तिवारी, पूर्णिमा तिवारी, अशोक पाण्डेय, त्रिवेणी मैत्रेय, प्रहलाद सिंह, एसएस तिवारी, सत्य नारायण चतुर्वेदी, प्रदीप सोहगौरा, दिनेश नारायण, रमेश पटेल, अभिमन्यु आदिवासी, अर्जुन पटेल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
n—
nकमलनाथ के संदेश का किया वाचन
nइस कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ को भी आना था लेकिन हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने की वजह से नहीं पहुंच पाए। उनके संदेश का वाचन विधायक पीसी शर्मा ने किया। जिसमें कहा गया कि भाजपा ने दो दशक से लगातार गुमराह किया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे। इस दौरान गारंटी योजनाओं का भी उल्लेख किया।
n